Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-May-2022

फिकर करता था तुम्हारे इश्क की अपने दोस्ती में
तुमने छोटी सी शर्त क्या रखी मुझको अजमाने से

वादा किया था तुमसे, मैं वादा निभाता रह गया
और न जाने मुझे तुम कब भूल बैठे जमाने से

तेरे एक कॉल मैसेज का इंतजार रहता था
सुबह से शाम के तराने से

कोशिश थी की एक जिक्र हो अपने प्यार का
बस वही ना हो सका मेरे रहने से

कि खैरियत था सब कुछ एक अरसे में
बस खतम हो गया सब तेरे चले जाने से

याद किया जब तुम्हे तो, थे किसी और की बाहों में
भूल थी मेरी की मैं तुम्हे भूल गया, तेरे नजर आने से

संजोए थे संजोग से रिश्ता अपना होने का
तुम दूर चले गए बस उस चांद के कहने से

बस वजह यही रही की तुम उतर गए हो मेरे ख्यालों से ।



✍️ #shayarvishuking Vishu King Vishu King

   23
15 Comments

Tariq Azeem Tanha

25-May-2022 12:26 PM

Good

Reply

Seema Priyadarshini sahay

19-May-2022 06:07 PM

बेहतरीन

Reply

Haaya meer

19-May-2022 12:52 PM

Amazing

Reply